logo

भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री संतोष टेकाम के खिलाफ मारपीट के आरोप आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग

:_
बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोधना के एक युवक ने भा.ज.पा. युवा मोर्चा जिला महामंत्री संतोष टेकाम सहित अन्य के खिलाफ रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता गुल्लन यादव पिता दल्लाराम यादव ने अनावेदक संतोष पिता चिक्का टेकाम सहित जितेन्द्र यादव पिता रामप्रसाद यादव, कपिल पिता गोंडू करोचे के खिलाफ भी मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने एवं 12 हजार रु छिनने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने एसपी से अनावेदक के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने एसपी को प्रेषित आवेदन में बताया कि
भाजपा नेता होने के चलते चिचोली पुलिस ने संतोष के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज नही किया। अनावेदकगणों ने लोहे की राड से हमला किया, जान से मारने की धमकी दी यह बात भी एफआईआर में नहीं लिखी गई। अनावेदकगणों के इस कृत्य से आवेदक एवं उसका परिवार अत्यधिक भयभीत है। शिकायत में आवेदक ने यह भी उल्लेख किया है कि यदि भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कारित होती है तो इसके लिये केवल अनावेदकगण ही जिम्मेदार रहेंगे। गौरतलब है सन्तोष टेकाम ने स्वयं के घर बुलाकर मारपीट की है। तीनो के नाम पर एफआईआर हो चुकी हैं, लेकिन 323 एवं 504 आईपीसी की धारा लगी हैं। आवेदक चाहता हैं कि 294, 323, 506, 534 एवं अन्य धारा लगाई जाए।

29
559 views